बन्दर संबंधित शकुन

  1. यदि घर से बाहर जाते हुए बायें भाग की तरफ बन्दर दिखाई दें तो इसे अच्छा समझें और यदि इसका शब्द भी सुनाई दें तो धन लाभ तक भी हो सकता है I
  2. क़ानूनी कार्य से निकलते समय बन्दर का बायीं तरफ दिखाई देना जीत का सूचक है I
  3. यदि दोपहरी में बन्दर दायीं ओर दिखाई दे तो धन हानि एवं कार्य में बाधा का सूचक है I
  4. यदि अनेक बंदर चारों दिशाओं में फैले हुए मिलें तो यह अच्छा नहीं है I ऐसे में यात्रा को कुछ क्षणों के लिए रोककर भगवान विष्णु के नामों का स्मरण करके पुन: यात्रा प्रारम्भ करें I
  5. यदि चलते समय बंदर किसी ऐसे ऊंचे स्थान में बैठा है जैसे बुर्ज, मुख्य द्वार, पेड़ की टहनी आदि जिसके नीचे से निकलना मज़बूरी हो तो यह शुभ शकुन नहीं होता I
  6. सायं काल के समय भी बन्दर का बायीं ओर रहना शुभ होता है I