मधुमक्खी संबंधी शकुन

  1. किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत में भौरां बायीं ओर किसी फूल- पत्ती पर बैठा हुआ दिखाई दे तो शुभ अथवा बायीं ओर आ जाना भी शुभ है I
  2. यदि भौरां सामने घूमता दिखाई दे तो धन और सम्मान की प्राप्ति होती है I
  3. यदि बर्र अथवा मधुमक्खी सामने से आती दिखाई दें तो शकुन अच्छा नहीं होता I बयीं और बर्र का दिखाई देना सामान्य किन्तु मधुमक्खी धन लाभ कराती है I किसी काम को करके आते हुए बर्र दायीं ओर आ जाएं तो किये कराये पर पानी फिर जाता है I 
  4. मधुमक्खी का लौटते वक्त दायीं ओर आना अच्छा माना जाता है I