-
सियार जिसे गीदड़ भी कहते हैं I यात्रा काल में बायीं ओर दिखाई देना अथवा इस तरफ से इसकी आवाज का आना शुभ माना जाता है इससे धन, सम्मान तथा कामना की पूर्ति होती है I
-
किन्तु इस जीव का दाहिनी तरफ आना या बोलना यात्रा में रोग, धन का नाश एवं कष्ट की बढ़ोत्तरी को दर्शाता है I
-
सियार का सामने से आकर बोलना अथवा ठीक पीठ पीछे इसके स्वर का सुनाई देना अपशकुन है I
-
रात्रि समय अपने घर से पूर्व अथवा पश्चिम दिशा की तरफ से गीदड़ के स्वर का सुनाई देना मनहूसियत का सूचक है I
-
उत्तर अथवा दक्षिण दिशा से आते हुए स्वर को रात्रि समय सुनने से विपदाएं बढ़ती हैं I