घोड़े से संबंधित शकुन

  1. किसी भी कार्य विशेष से जाते हुए सामने से सफ़ेद घोड़े का दिखाई देना शुभ शकुन है I
  2. यदि भूरे वर्ण का अथवा किसी मिश्रित वर्ण का घोडा अपने साजो समान सहित आता हुआ मिलें तो इसे भी अच्छा समझिये I 
  3. घोड़े का बायीं ओर आकर हिनहिनाना अथवा दायें पैर से धरती को खोदना अति शुभ होता है एवं शीघ्र ही प्रोमोशन का सूचक है I
  4. यात्रा काल में किसी घोड़े का बायें पैर को पेट की तरफ उठाये हुए मिलना अशुभ कहा जाता है I किन्तु दायें पाँव की यह स्थिति शुभ कही गई है I
  5. लाल अथवा पीले रंग का घोडा सामने से अचानक आ जाएं तो राजसी सुख प्राप्त होते हैं I
  6. धार्मिक कार्यों के लिए अथवा मंदिर आदि जाते समय सफ़ेद घोड़े का दिखाई देना ईश्वर की कृपा को दर्शाता है I
  7. वाहन, मशीनरी, मकान, भूमि आदि को लेने के लिए जाते समय काले घोड़े का दिखाई देना अत्यन्त शुभ होता है I