हाथी से संबंधित शकुन

  1. जो हाथी अपनी चौकी आदि से विभूषित, श्रेष्ठ वस्त्रों से ढका हुआ, अच्छे कपड़ों वाले महावत सहित एवं मस्त चाल से चलता हुआ यात्रा की शुरुआत में सामने आता हुआ दिखाई दें तो सभी मनोरथों की पूर्ति होती है I
  2. सफ़ेद वस्त्रों से अलंकृत हाथी का सामने से अथवा दाहिनी ओर से आना अत्यन्त शुभ होता है I
  3. कोई भी हाथी यदि अपनी सूंड को दाहिनी ओर घुमाता हुआ मिलें तो इसे सुख की प्राप्ति समझिये I
  4. अपनी मस्ती में चलता हुआ हाथी सामने से या दाहिनी ओर मिलें तो यह भी शुभ शकुन है I
  5. मुकद्दमा या प्रतियोगिता के लिए निकलते हुए दिखाई दिया हुआ हाथी यदि अचानक ही अपनी चाल को तेज कर लें तो निश्चित विजय समझिये I
  6. प्रतियोगिता अथवा परीक्षा के लिए जाते हुए हाथी यदि वृक्षों को रौंदता हुआ मिलें तो सफलता की प्राप्ति होगी I