गाय और बकरी संबंधित शकुन

  1. गाय और बकरी शकुन के रूप में एक सा ही फल प्रदान करती हैं I यदि घर से किसी कार्य के लिए निकलते समय गौ या बकरी अपने बच्चे को दूध पिलाती हुई दिखाई दें तो यह श्रेष्ठ शकुन है I समझिये आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी I
  2. गाय या बकरी का दाहिनी ओर किसी भी रूप में दिखाई देना आपकी खुशी का प्रतीक है I
  3. गायों का समूह यदि बायीं ओर हुँकार आदि का शब्द कर रहा हो तो इससे भी धन, सन्तान, कार्यसिद्धि आदि शुभ फल घटित होते हैं I
  4. रात्रि के समय गाय का कठोर स्वर में बोलना आने वाले भय को सूचित करता है I
  5. यदि गाय या बकरी अचानक से सामने आकार ख़ुर्र के अगले भाग से यदि मिट्टी खोदने लागे तो समझिये आपके लिए रोगों को बुला रही है I
  6. प्रसन्नता पूर्वक गर्दन को ऊंचा उठाकर आपके प्रति गाय या बकरी स्नेह को प्रकट करें तो अगले 6 महीनों में बड़ी खुशी की प्राप्ति होगी I
  7. शकुन के विचार में गौ यदि कपिला अर्थात श्याम वर्ण की हो तो बेस्ट, लाल हो तो बेटर एवं सफ़ेद हो तो गुड होती है I 
  8. दुधारू भैंस का दर्शन भी शुभ ही होता है जबकि क्रोधी भैंसे का दर्शन अशुभ ही होता है I