सिद्ध लक्ष्मी पूजा

जन्म जन्मान्तर की घोर दरिद्रता रूपी अभिशाप को मिटाने के लिए दोष, दुःख एवं दुर्भाग्य के बदले सुख सौभाग्य एवं सम्पन्नता की प्राप्ति के लिए भगवती महालक्ष्मी के इस दिव्य स्वरुप की पूजा की जाती है I जीतोड़ परिश्रम के पश्चात् भी यदि आप अपने जीवन का उत्थान न कर पाए होँ तो महालक्ष्मी के इस रूप की विधिवत पूजा करें I इस अनुष्ठान में महालक्ष्मी के आठों स्वरूपों की उनके मंत्रों से आराधना की जाती है आठ ब्राह्मणों द्वारा आठ दिन तक चलने वाले इस अनुष्ठान में 328000 मंत्रों का जाप किया जाता है I व्यापार वृद्धि के लिए, वैभवशाली जीवन की प्राप्ति के लिए, जीवन को सम्पूर्ण बनाने के लिए इस अनुष्ठान का विशेष महत्त्व है I

उत्तम सदाचारी, मन्त्रविद, कर्मकाण्डी विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा आपके कल्याण हेतु कार्यों को सिद्ध कराने वाली विशिष्ट पूजाएं अत्यन्त मनोयोग के साथ आपके दुखों को ध्यान में रखकर सम्पन्न कराई जाती हैं I हजारों व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं I