घंटाकर्ण विधान

ॐ घंटाकर्ण: महावीरो सर्वव्याधि विनाशक: I

विस्फ़ोटकं भयं प्राप्ते रक्ष रक्ष महाबल II

स्तम्भन, वशीकरण, मारण हो अथवा मोहन तंत्र की कौन सी ऐसी क्रिया है जो इस घंटाकर्ण विधान के द्वारा सम्पन्न नहीं हो सकती किन्तु फिर भी राजनैतिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए, कठिन चुनाव जितने के लिए, संस्था का मुखिया बनने के लिए अथवा पोलिटिकल स्टैण्ड की प्राप्ति के लिए हम इस विधान को सम्पन्न कराते हैं और अपने विशिष्ट यजमानों को हमने चमत्कारिक परिणाम दिए हैं I बड़े- बड़े नेता अपने प्रतिद्वंदियों को परास्त करने के लिए सुनिश्चित विजय की प्राप्ति के लिए ये दिव्य पूजा हर चुनाव में सम्पन्न करवाते हैं I कठोर श्रम से एवं बड़े खर्चे से सम्पन्न होने वाली ये पूजा हमें भी आश्चर्यचकित कर देती है I यदि आपने भी कभी राजनैतिक सुप्रतिष्ठा का ख्वाब लिया हो तो एक बार संपर्क अवश्य करें I

उत्तम सदाचारी, मन्त्रविद, कर्मकाण्डी विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा आपके कल्याण हेतु कार्यों को सिद्ध कराने वाली विशिष्ट पूजाएं अत्यन्त मनोयोग के साथ आपके दुखों को ध्यान उमें रखकर सम्पन्न कराई जाती हैं I हजारों व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं I