1. यदि आपने कर्ज लेकर मकान का निर्माण करवाया है तो मकान में प्रवेश से पहले वास्तु पूजन अवश्य करवाएं I इसके पश्चात् विधि- विधान से ही गृह प्रवेश करें I गृह प्रवेश के समय अपने इष्टदेव की तस्वीर लेकर घर में प्रवेश करें तथा सर्वप्रथम तस्वीर को पूजा स्थल में स्थान दें I इसके पश्चात् किसी कन्या से मुख्यद्वार के दोनों ओर स्वास्तिक का चिन्ह हल्दी से बनवाएं I ऐसा करने से आपके द्वारा मकान के लिए लिया गया कर्ज सहजता से चुकता होता रहेगा I
2. जब भी आप किसी भी प्रकार के कर्ज की प्रथम किस्त का भुगतान करें तो उस दिन श्री हनुमान जी के नाम से दो गरीबों को अवश्य भोजन करावें I
3. यदि आप किसी प्रकार के व्यवसाय के लिए ऋण लेना चाहते हैं तो सर्वप्रथम किसी विद्वान ज्योतिषी को अपनी जन्मपत्रिका अवश दिखायें I आपकी पत्रिका में व्यवसाय योग है अथवा नहीं इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी तथा यह भी जानकारी प्राप्त होगी कि आप इसमें सफल होंगे अथवा नहीं, यदि आपकी पत्रिका में व्यवसाय योग नहीं है तो आप कर्ज लेकर भी व्यवसाय करेंगे तो असफल ही रहेंगे I यदि आपकी पत्रिका में व्यवसाय योग है तो आपको कर्ज मिलने में भी सुविधा रहेगी तथा कर्ज से मुक्ति भी सहजता से प्राप्त होगी I