1. किसी शुभ समय में आप पीले वस्त्र धारण कर पश्चिम की ओर मुख पर पट्टे पर चने की दाल की ढेरी बनाकर उस पर तांबे के कलश में जल भरकर उसके ऊपर एक कटोरी रखें I उसमें एक पारद मोती, सात अभिमंत्रित धनकारक कोड़ियां, एक चेटक हकीक, एक मोती शंख व तीन तीन लघु नारियल रखें I हकीक माला से 11 माला जाप "ॐ श्रीं श्रीं क्लीं ग्लौ गं गणपतयै वर वरदये मम नमः" करें I जाप के बाद कलश के जल को तुलसी के वृक्ष में अर्पित कर दें और अन्य सामग्री को पीले वस्त्र में बांध कर किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें I कुछ ही समय में आप चमत्कार देखेंगे I
2. शुक्लपक्ष के प्रथम रविवार से आप यह उपाय आरम्भ करें I सूर्योदय काल में सिर गीला कर 11 माला माँ गायत्री मन्त्र का जाप करें I यह आप लगातार 40 दिन तक करें I आपने जितनी भावना से यह उपाय किया है, फल भी उतनी ही शक्ति से मिलेगा I
3. जब घर का कोई सदस्य इंटरव्यू देने जाये तो उसे दही को शक्कर के साथ खिला कर विदा करें I जब वह मुख्यद्वार पर हो तो उस पार साबुत मूँग के दाने फेंके I यदि कुछ दाने सिर पर रह जाएं तो उन्हें निकलें नहीं I जब वह चला जाये तो दानों को झाड़ू से एकत्रित कर बाहर फेंक दें I
4. आपको यदि रोजगार नहीं मिल रहा है तो आप किसी शुभ समय में श्री राम दरबार की तस्वीर के समक्ष बैठ कर मोटी धूप और इतने घी का दीपक अर्पित करें कि वह कम से कम तीन घंटे चल जाये I अब आप इस मन्त्र- "विश्व भरण पोषण कर जोई I ताकर नाम भरत अस होई" का 1001 बार जाप करें I जाप पूर्ण होने के बाद किसी गाय को हरी घास खिला दें I कुछ ही समय में प्रभाव दिखाई देने लगेगा I यदि आप काफी समय से बेरोजगार हैं तो इस प्रयोग को लगातार 21 दिन तक करें I इसमें आपको अवश्य रोजगार मिलेगा I
5. शुक्लपक्ष के प्रथम मंगलवार को आप किसी सिद्ध दक्षिणामुखी हनुमानजी के मंदिर में सिन्दूर तथा चोला अर्पित कर रामनामी भी अर्पित करें I फिर 108 परिक्रमा लगायें I प्रत्येक परिक्रमा में चालीसा का पाठ करें I तत्पश्चात उनके चरणों में ही बैठ कर तीन- तीन बार श्री हनुमाष्टक, बजरंग बाण तथा श्री हनुमान बाहुक का पाठ कर लाल मूंगे की माला से मन्त्र "कवन सो काज कठिन जग माही I जो नहीं होई तात तुम्ह पाही" का 11 माला जाप करें तथा साष्टांग दंडवत होकर अपने रोजगार का निवेदन करें I कुछ ही समय में प्रभु की कृपा से आपको रोजगार अवश्य प्राप्त होगा I