1. कई लोग ऐसे होते हैं जिनमें किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होती है फिर भी वह लोग अज्ञात कारणों से हिन् भावना से ग्रस्त होते हैं I ऐसे लोग हाथ आये मौके भी छोड़ देते हैं जिस कारण उन्हें कई प्रकार की हानि होती है I इस प्रकार के लोग अपने निवास स्थान में दक्षिणावर्ती शंख की स्थापना कर नित्य दर्शन करें तथा 11 बार निम्न मन्त्र का जाप करें - "ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ब्लूं दक्षिणमुखाय समुन्द्रप्रभाव शंखाय नमः" इस उपाय से व्यक्ति में आत्मबल की वृद्धि के साथ झिझक भी खुलती है I
2. उपरोक्त प्रयोग से व्यक्ति अपने व्यवसाय में भी उन्नति करता है साथ लोग उसकी बात भी सुनते हैं अर्थात वह अपनी बातों से लोगों को चमत्कृत कर देता है I
3. यदि किसी को ऐसा लगे की वह बाहर अन्य लोगों के सामने बोलने में हिचकिचाता है तो वह रोज सोते समय फिटकरी के चूरे से दांत साफ़ करे I बुधवार को गाय को हरी घांस खिलाएं I यदि किसी बुधवार को कोई हिजड़ा मिल जाये तो उसे कुछ रूपये अवश्य दें I यदि आर्थिक रूप से सक्षम होँ तो उसे सुहाग सामग्री अपने हाथ से दान करें I
4. वृद्धों का सदैव सम्मान करें I रविवार को लाल बैल को गुड व गेहूँ खिलाएं I यदि समस्या अधिक गंभीर हो तो लाल बैल का खिलौना मंदिर में रखें, ऐसा लगातार तीन रविवार करें I
5. लोग ऐसा महसूस करते हैं की बाहर अथवा अपने घर के लोग उनकी बात सुनते नहीं हैं I उस व्यक्ति को नियमित रूप से जल में गुड मिलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य निम्न मन्त्र के साथ देना चाहिए - "ॐ घृणि सूर्याय नमः"