धन प्राप्ति के सामान्य उपाय

1.    जिस घर में नियमित रूप से अथवा प्रत्येक शुक्रवार को श्रीसूक्त अथवा श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ होता है, वहां माँ लक्ष्मी का स्थाई वास होता है

2.    प्रत्येक सप्ताह घर में फर्श पर पुचा लगाते समय थोडा समुद्री नमक अवश्य मिला लिया करें I ऐसा करने से घर में होने वाले झगडे कम होते हैं और सारी नकारात्मक उर्जा समाप्त हो जाती है

3.    प्रात: उठकर सबसे पहले गृहलक्ष्मी यदि मुख्य द्वार पर एक लोटा जल डाले तो माँ लक्ष्मी कि कृपा प्राप्त होती है I

4.    यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख शांति बनी रहे और आर्थिक रूप से समर्थ रहे तो प्रत्येक अमावस्या को पूरे घर कि पूर्ण सफाई करवाएं I जितना भी फालतू सामान इकठ्ठा हुआ हो उसे कबाड़ी को बेच दें I सफाई के बाद पाँच अगरबत्ती घर के मंदिर में लगायें

5.    प्रत्येक पूर्णिमा को हवन करना चाहिए

6.    यदि आपके पूजा काल में कोई मेहमान आता है तो यह बहुत शुभ होता है I उस मेहमान को जलपान आवश्य करवाएं I यदि सांयकाल कि पूजा में कोई सुहागन स्त्री आती है तो आपका बहुत ही सौभाग्य है I आप यह समझें कि आपके घर में माँ लक्ष्मी का प्रवेश हो चुका है

7.    एक महीने में कभी भी उपले पर थोडा सा लौबान रखकर उसके धुंएं को पूरे घर में घुमायें I ऐसा दो या तीन बार करें

8.    घर में नमक कभी किसी खुले डिब्बे में न रखें

9.    कभी भी किसी को दान दें तो उसे घर कि देहली में अन्दर न आने दें I दान घर कि देहली के अन्दर से ही करें I

10. आप जब भी घर वापिस आयें तो कभी खाली हाथ न आयें I यदि आप बाजार से कुछ लाने कि स्थिति में नहीं हैं तो रस्ते से एक कागज का टुकड़ा ही उठा लायें

11. घर के जीतने भी दरवाजे होँ उनमें समय- समय पर तेल आवश्य ही डालते रहना चाहिए I उनमें से किसी भी प्रकार कि कोई आवाज नहीं आनी चाहिए

12. यदि नियमित रूप से घर कि प्रथम रोटी गाय को तथा अंतिम रोटी कुत्ते को दें तो आपके भाग्य के द्वार खुलने से कोई नहीं रोक सकता

13. घर के मध्य स्थान में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए

14. प्रत्येक गुरुवार को केले के वृक्ष पर सादा जल अर्पित कर घी का दीपक तथा शनिवार को पीपल के वृक्ष में दूध, गुड मिला जल व सरसों के तेल का दीपक अर्पित करें

15. आर्थिक वृद्धि के लिए आप सदैव शनिवार के दिन गेहूँ पिसवायें तथा गेहूँ में एक मुट्ठी काले चने अवश्य मिला दें

16. घर में पूजा करते समय रुई के स्थान पर मौली का प्रयोग करें क्योंकि माँ लक्ष्मी को लाल रंग अधिक प्रिय है

17. जब भी आप रुपय गिनें तो उसमें कभी भी थूक का प्रयोग न करें क्योंकि रुपय माँ लक्ष्मी का स्वरुप है

18. यदि आप आर्थिक रूप से बहुत ही परेशान हैं तो आप 21 शुक्रवार को 9 वर्ष से कम आयु कि पाँच कन्याओं को खीर व मिश्री का प्रसाद बाटें I

19. कभी भी घर में दोनों समय झाड़ू न लगायें

20. यदि किसी शुक्रवार को कोई सुहागिन स्त्री आती है तो उसका अवश्य ही सम्मान कर जलपान करायें

21. आप जब भी बैंक में धन जमा करवाएं तो उस समय मन ही मन लक्ष्मी जी का मन्त्र अवश्य ही जपना चाहिए I इससे आपको धन जमा करवाने का अधिक अवसर प्राप्त होगा

22. प्रत्येक शनिवार को आप दिन में 12 बजे के आस- पास अपनी लम्बाई से पाँच गुना अधिक लाल धागा लेकर जटा वाले नारियल पर लपेटकर किसी बहते जल में प्रवाहित करें I ऐसा आप सिर्फ सात बार करें तथा हाथ जोड़कर वापिस आ जाएं I पीछे मुड़कर न देखें I कुछ ही समय में आप आर्थिक क्षेत्र में सुखद परिवर्तन देखेंगे

23. बुधवार को किसी को भी धन उधार न दें

24. किसी भी धर्मस्थल में आपको कोई सिक्का मिले तो उसे आप बिना झिझक के लेलें I उसको धन रखने के स्थान पर लाल अथवा पीले रेशमी वस्त्र में बांधकर रख दें I