आपके आज को श्रेष्ठ बनाने की पूजा विधि

14 अगस्त 2018

आज श्रावण महीने के शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि, उ० फाल्गुनी नक्षत्र, सिद्ध योग, वणिज करण और दिन मंगलवार है । आज वरद्-चतुर्थी एवं दूर्वा गणपति व्रत है I

आज के दिन गुड़ की छोटी-छोटी नौ डलियां दूध में डुबोकर शिवलिंग पर चढ़ायें, इससे श्रेष्ठ पराक्रम की प्राप्ति होगी ।