-
यदि चींटियाँ भीड़ की शक्ल में सिर के ऊपर वाले हिस्से में छत की तरफ से निकलती दिखाई दें तो धन- सम्पत्ति और सुख के साधन बढ़ते हैं I
-
बहुत सी लाल चीटियाँ घर के चारों तरफ अचानक से फैलने लगें तो इससे धन- नाश हो सकता है I
-
घर में यदि चीटियाँ पहली बार घी के बर्तन से निकलती दिखाई दें तो आर्थिक हानि लेकिन यही चीटियाँ पहली बार चावल के बर्तन से निकलती दिखाई दें तो आर्थिक वृद्धि होती है I
-
अपने अण्डों सहित चीटियाँ भारी मात्रा में घर की उत्तरी दिशा से निकलती दिखाई दें तो घर में सुख बढ़ते हैं I दक्षिण अथवा पश्चिम से चीटियों का निकलना सुखदायी एवं पूर्व अथवा अग्नि कोण से निकलना दुखदायी होता है I